रुपौली उपचुनाव रिजल्ट: सातवें राउंड की गिनती पूरी, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह इतने वोटों से आगे, नीतीश-तेजस्वी की बचेगी साख..?

रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सांतवे राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने लीड बना ली है। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 37137 वोट मिले हैं...

रुपौली उपचुनाव रिजल्ट: सातवें राउंड की गिनती पूरी, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह इतने वोटों से आगे, नीतीश-तेजस्वी की बचेगी साख..?

RUPAULI ELECTION RESULT: रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सांतवे राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने लीड बना ली है। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 37137 वोट, तो वहीं जेडीयू के कलाधर मंडल को 36101 वोट मिले हैं, वहीं मतगणना के शुरु से ही तीसरे स्थान अपनी पकड़ बनाए राजद की बीमा भारती को 20253 वोट मिले हैं। आपको बता दें कि पूर्णिया कॉलेज में मतगणना जारी है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 12 राउंड में वोटों की गिनती हो रही है।

रुपौली उपचुनाव, सातवें राउंड की गिनती पूरी

जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को मिले 36101 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 37137 वोट. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 20253 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.

रुपौली उपचुनाव, छठे राउंड की गिनती पूरी

जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 32209 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 31708 वोट, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को मिले 16919 मत.

रुपौली उपचुनाव : पांचवें राउंड की गिनती पूरी

1757 वोट से कलाधर मंडल आगे. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 27202 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 25445 वोट, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 14999 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.

रुपौली उपचुनाव : चौथा राउंड

रुपौली उपचुनाव : चार राउंड के बाद भी जेडीयू प्रत्याशी कलाघर मंडल आगे. कलाधर मंडल को 22168 वोट, दूसरे नंबर पर निर्दलीय शंकर सिंह को मिले 17130 वोट. वहीं 12223 वोट के साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे नंबर पर है.