आखिरकार भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह पर बीजेपी ने लिया एक्शन, पार्टी से निष्कासित किया

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पार्टी के विरुध चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

आखिरकार भोजपुरी इंडस्ट्री के  पावर स्टार पवन सिंह पर बीजेपी ने लिया एक्शन, पार्टी से निष्कासित किया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पार्टी के विरुध चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पवन सिंह काराकाट में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है.

जारी किए गए पत्र में साफ कहा गया है कि पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने (पवन सिंह) यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।