बिहार विस चुनाव से पहले सीएम नीतीश को लगा बड़ा झटका, जेडीयू के प्रदेश महासचिव समर्थकों के साथ आरजेडी में शामिल
बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल अपने समर्थकों को साथ सोमवार को लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं।

PATNA: बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेडीयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल अपने समर्थकों को साथ सोमवार को लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं। सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू को बड़ा धक्का लगा है।
आरजेडी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, बिहारीगंज के पूर्व प्रत्याशी ई. सुभाष कुमार के समक्ष रामकृष्ण मंडल, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा और युवा जदयू के अविनाश राम ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की।