नवादा में बिहार के सबसे बड़े अस्पताल की रखी गई आधारशिला, मंगल पांडेय ने पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का किया शिलान्यास
हार के सबसे बड़े सदर अस्पताल के रूप में गुरुवार को बुधौल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आधारशिला रखी । एक सौ 8 करोड़ की लागत से नवादा सदर अस्पताल का निर्माण होगा।
NAWADA: बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल के रूप में गुरुवार को बुधौल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आधारशिला रखी । एक सौ 8 करोड़ की लागत से नवादा सदर अस्पताल का निर्माण होगा। यह अस्पताल दो वर्षों में बनकर तैयार होगा। 22 करोड़ की लागत से जीएनएम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया गया है।
नवादा के बुधौल में सदर अस्पताल की आधारशिला गुरुवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा रखी गई। इस दौरान मंत्री के द्वारा अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया गया। इस अस्पताल में मरीज के लिए 200 बेड की व्यवस्था होगी। वहीं जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन का भी मंत्री के द्वारा उद्घाटन किया गया है। जहां जीएनएम की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग 150-150 कमरों की व्यवस्था है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में लगातार काम किये जा रहे हैं। आज नवादा में जिले वासियों को दो बड़ी सौगात मिली है। एक तरफ 108 करोड़ की लागत से नए सदर अस्पताल की नींव रखी गई है, तो वहीं दूसरी 22 करोड़ की लागत से जीएनएम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का आज उद्घाटन किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल के रूप में नवादा का सदर अस्पताल का निर्माण होगा। यह अस्पताल दो वर्षों में बनकर तैयार होगा। मंत्री ने कहा कि आज मेरे द्वारा नए अस्पताल का भूमि पूजन किया गया है। अगले दो साल के बाद मेरे द्वारा ही इस अस्पताल का उद्घाटन भी किया जाएगा।
वहीं सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि आज नवादा को एक बड़ी सौगात मिली। धीरे-धीरे नवादा की तस्वीर बदल रही है। नवादा में एक के बाद एक विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित नवादा का सपना भी अब साकार होने वाली है। इस मौके पर नवादा विधायक विभा देवी, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, एमएलसी अशोक यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, कन्हैया रजवार, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, हम पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक मांझी, डॉ पूनम शर्मा के साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे । समारोह में जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ अखिलेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और गण्यमान्य लोग मौजूद थे ।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट