बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने की नारेबाजी...

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अभिभाषण जारी है। राज्यपाल ने सभी विधायकों को धन्यवाद दिया। लेकिन, सबसे बड़ी बात रही कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों के विधायक ने विरोध करना शुरू कर दिया।

बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्यों ने की नारेबाजी...

PATNA : बिहार विधानसभा में आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट है। एक तरफ राजद बड़ा खेला करने का दावा कर रही तो दूसरी तरफ भाजपा और जदयू के नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इस बीच  बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अभिभाषण जारी है। राज्यपाल ने सभी विधायकों को धन्यवाद दिया। लेकिन, सबसे बड़ी बात रही कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों के विधायक ने विरोध करना शुरू कर दिया। 

बता दें, राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा- सामान्य वर्ग के लोगों के लिए भी काम किया जा रहा है। राज्य के युवाओं और बेरोजगारों के लिए भी सरकार निरंतर काम कर रही है।  इसके बाद अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वही, विपक्ष के नारेबाजी के बीच भी राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा है। कुछ देर नारे लगाने के बाद सभी शांत हो गये। दरअसल, राजद विधायक तेजस्वी यादव जिंदाबाद के साथ-साथ योजनाओं की क्रेडिट लेने का आरोप लगाते रहे। 

मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधायक पंकज मिश्रा, सुदर्शन और विजय मंडल के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। हालांकि, अन्य विधायकों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। इससे साथ ही राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने अभिभाषण में सरकार के संकल्प को दोहराया. राज्य में सुशासन की सरकार, कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता। पुलिसकर्मियों की कमी को जल्द किया जायेगा दूर और उन्होंने कहा की पुलिस के लिए आधारभूत संरचाओं का विकास किया जा रहा है।  कई थानों की स्थापना की गयी है।