भागलपुर में देसी बम और गोलियों के खोखे मिलने से हड़कंप, पुलिस के हाथ-पांव फुले..

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से सामने आ रही है, जहां डिब्बानुमा देसी बम और कुछ गोली के खोखे मिलने से हड़कंप मच गया।

भागलपुर में देसी बम और गोलियों के खोखे मिलने से हड़कंप, पुलिस के हाथ-पांव फुले..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से सामने आ रही है, जहां डिब्बानुमा देसी बम और कुछ गोली के खोखे मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची। घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर मोहल्ले के वार्ड-7 की है। बम मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

डिब्बा बम और खोखे मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। इससे पहले बीती रात शंकर चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी के घर के पास मवेशी बांधने की जगह पर आग लगी थी। जिस पर दमकल की टीम ने काबू पा लिया था। लेकिन फिर अगले दिन ही घर के बाहर बम और खोखे मिलने से दीपक चौधरी के घरवाले घबराए हुए हैं।

वहीं इस मामले पर दीपक के परिजनों कहना है कि पड़ोसी से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो बार घर में घुसकर मारपीट भी कर चुके हैं। परिवार को शक है कि पड़ोसी ने ही घटना को अंजाम दिया है। पड़ोसी सूरज चौधरी और मंगल चौधरी घर खाली करने का दबाव भी बनाते आए हैं। इस घटना के बाद से परिवार सुरक्षा की मांग कर रहा है। घटना की सूचना पर मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली मौके पर पहुंचे।

फिलहाल एफएसएल और बम निरोधक दस्ते की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है। बम नुमा वस्तु किस तरह की है, इसकी जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम ने मौके से नमूना लिया है। किस प्रकार का विस्फोटक है, और कितना घातक हो सकता है। इससे पहले इसी साल भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र में बम धमाके में 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसकी जांच अभी तक जारी है।