औरंगाबाद में सेहरा बांधने के पहले ही दरिंदों ने युवक को ओढ़ा दी कफन, आखिर क्यों हुई बड़ी वारदात..?

औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के बरवाडीह पेट्रोल पम्प के समीप आनंद यादव के राईस मिल में चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से मिल मालिक ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के समीप आज आनंद यादव के धान मिल परिसर में एक युवक पर धान चोरी का आरोप लगा मिल मालिक ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।

औरंगाबाद में सेहरा बांधने के पहले ही दरिंदों ने युवक को ओढ़ा दी कफन, आखिर क्यों हुई बड़ी वारदात..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

AURANGABAD : औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के बरवाडीह पेट्रोल पम्प के समीप आनंद यादव के राईस मिल में चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से मिल मालिक ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव के समीप आज आनंद यादव के धान मिल परिसर में एक युवक पर धान चोरी का  आरोप लगा मिल मालिक ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। 

मृत युवक की पहचान तेंदुआ गांव निवासी बृजा सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सुमन कुमार अपने कुछ साथियों के साथ देर रात धान मिल के आसपास गया था। आरोप है कि वह मिल परिसर में घुस गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाया और उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद सुमन के हाथ-पांव बांध दिए गए और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं,  बारुण थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिल मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्हें पुलिस ने सूचना दी कि  आपकी भाई की मौत हो गईं है। आप लोग बरवाडीह स्थित राइस मिल पहुंचे। घटना की सूचना मिलते हम सभी  वहां पहुंचे, जहां मृत अवस्था में मेरा भाई पड़ा हुआ था। उसने यह भी बताया कि 8 फरवरी को सुमन की शादी होने वाली थी।  सुमन अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। घर में उसकी शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है।