पटनासिटी में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक की बेरहमी से हत्या, परिवार ने दोस्तों पर जताया शक

पटनासिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार की रात खाजेकलां क्षेत्र के एक नाले के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शुभम उर्फ मेवालाल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शुभम उर्फ मेवालाल गुरुवार शाम करीब 7 बजे शिव मंदिर के सामने अपनी दुकान के पास खड़ा था। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया। रात करीब 10 बजे परिवार को सूचना मिली कि नाले के पास शुभम का शव पड़ा हुआ है।

पटनासिटी में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक की बेरहमी से हत्या, परिवार ने दोस्तों पर जताया शक

PATNACITY : पटनासिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार की रात खाजेकलां क्षेत्र के एक नाले के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शुभम उर्फ मेवालाल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शुभम उर्फ मेवालाल गुरुवार शाम करीब 7 बजे शिव मंदिर के सामने अपनी दुकान के पास खड़ा था। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया। रात करीब 10 बजे परिवार को सूचना मिली कि नाले के पास शुभम का शव पड़ा हुआ है। जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शुभम की हत्या बेहद ही बेरहमी से की गई है।

मृतक के शरीर के कई हिस्से ईंट और पत्थर से कुचल दिए गए थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बेहद ही निर्ममता से की गई है। शुभम के चेहरे पर भी गहरी चोट के निशान थे, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि हमलावरों ने उसे पहचान छिपाने के मकसद से मारा है। परिवार का आरोप है कि शुभम की हत्या उसके ही दोस्तों ने की है। शुभम के पिता का कहना है कि उसके कुछ दोस्त नशे के आदी थे और शुभम भी हाल के दिनों में उनके साथ उठने-बैठने लगा था। उन्हें शक है कि या तो नशे के विवाद में या पैसे के लेन.देन को लेकर शुभम की हत्या की गई है। वहीं, शुभम के भाई ने भी साफ तौर पर कहा कि उसके भाई की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त ईंट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पटना पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्या के इस गुनहगारों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट