पटना में इग्नू की परीक्षा देने पहुंचा'मुन्ना भाई' धराया, पुलिस ने बीच एग्जाम से उठाया
राजधानी पटना से मंगलवार को एक मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा है। शहर के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में इग्नू एग्जाम के दौरान एडमिट कार्ड चेकिंग को दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचा सौरभ कुमार को प्रोफेसर ने पकड़ा है।
PATNA: राजधानी पटना से मंगलवार को एक मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा है। शहर के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में इग्नू एग्जाम के दौरान एडमिट कार्ड चेकिंग को दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचा सौरभ कुमार को प्रोफेसर ने पकड़ा है। प्रोफेसर के पकड़े जाने के बाद सौरभ कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार निरंजन कुमार की जगह सौरभ कुमार परीक्षा पहुंचा था।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट