नीतीश सरकार की अग्निपरीक्षा परीक्षा आज, बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरु

बिहार विधानसभा में आज 15 दिनों पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एनडीए सरकार की अग्निपरीक्षा है। बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरु हो चुकी है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है।

नीतीश सरकार की अग्निपरीक्षा परीक्षा आज, बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरु
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार विधानसभा में आज 15 दिनों पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एनडीए सरकार की अग्निपरीक्षा है। बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरु हो चुकी है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार समेत दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विधानसभा पहुंचे।

वहीं बीजेपी, आरजेडी के सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। जबकि जदयू के दो विधायक डॉ संजीव और बीमा भारती अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। संजीव नवादा से पटना आ रहे हैं। सीएम नीतीश ने विधानसभा पहुंच कर पार्टी विधायकों का अभिनंदन स्वीकार किया। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे। इस बीच विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी अपने किसी भी खेला में सफल नहीं होंगे। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि वो तेजस्वी के लिए खिलौना लेकर आए हैं। वहीं जदयू के दो विधायक भी थोड़ी देर में पटना पहुंच रहे हैं। बिहार के ताजा सियासी घटनाक्रम की पल-पल की जानकारी के लिए NBC24 न्यूज के साथ जुड़े रहें।