पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए किया नामांकन, साथ में राहुल और प्रियंका रहें मौजूद ...

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. आज करीब 12 बजे कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ सोनिया गांधी राजस्थान विधानसभा पहुंचीं. वही, उनके नामांकन के दौरान राहुल व प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. उनके आज सुबह जयपुर पहुंचने के बाद ही पार्टी ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की थी.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए किया नामांकन, साथ में राहुल और प्रियंका रहें मौजूद ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DESK: आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रक्रिया पूरी करने के लिए सोनिया राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंची, जहां उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस के तमाम नेता और समर्थक भी उनके साथ रहें.

बता दे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है. आज करीब 12 बजे कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ सोनिया गांधी राजस्थान विधानसभा पहुंचीं. वही, उनके नामांकन के दौरान राहुल व प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. उनके आज सुबह जयपुर पहुंचने के बाद ही पार्टी ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की थी. सोनिया गांधी के साथ तीन अन्य नेताओं के नाम का भी ऐलान किया गया है.

गौरतलब हो, सोनिया गांधी वर्ष 1999 से लगातार लोकसभा सदस्य हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा में प्रवेश करने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी.