BJP का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बोधगया में संपन्न,जाने किन मुद्दों पर बनी रणनीति..
बोधगया में भाजपा विधायक और सांसदों की दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्ति के बाद आज सभी विधायक और सांसद पटना के लिए रवाना हो गए है। रवाना होने के पहले बोधगया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सभी विधायक को सम्मानित किया
BODHGAY/GAYA: बोधगया में भाजपा विधायक और सांसदों की दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्ति के बाद आज सभी विधायक और सांसद पटना के लिए रवाना हो गए है। रवाना होने के पहले बोधगया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सभी विधायक को सम्मानित किया, सभी को बोधगया में बंद कमरे में प्रशिक्षित कर आज रवाना किया गया है, कल पटना में फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे। बोधगया से ही सभी को आज बस के माध्यम से रवाना किया गया है, ताकि सभी विधायक और एमएलसी एक साथ रह सकें, इधर उधर घसकने की वजह से आज बस के द्वारा रवाना किया गया है।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट