तेजस्वी समेत महागठबंधन नेताओं के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया मुंहतोड़ जवाब, लगाया ये बड़ा आरोप..

नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेताओं को जवाब देते हुए 2005 के पहले का बिहार का इतिहास याद दिलाया। नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले शाम 6 बजे के बाद लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। 2005 से लेकर आजतक इन 18 सालों कितना विकास का काम हुआ है।

तेजस्वी समेत महागठबंधन नेताओं के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया मुंहतोड़ जवाब, लगाया ये बड़ा आरोप..

PATNA: बिहार में नीतीश कुमार के विधानसभा में बहुमत साबित करने के साथ ही प्रदेश में सियासी भूचाल थम गया है। सीएम नीतीश के भाषण के दौरान ही आरजेडी समेत महागठबंधन के सारे नेता आग-बबूला होकर सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए। नीतीश कुमार के पक्ष में 129 विधायकों ने वोट दिया वहीं 1 वोट विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का भी मिला..जिसके बाद कुल मिलाकर नीतीश के पक्ष में 130 वोट पड़े। सदन की कार्यवाही के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकालने के साथ कई आरोप लगाए। जिसका जवाब देते हुए बिहार के 9वीं बार मुखिया बने नीतीश कुमार ने कहा कि हम अलग हुए हैं, सही बात है.. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कब से शुरु हुआ है...2005 से हमने काम करना शुरु किया बीच में हमने 1,2 साल दे दिया...वहीं महाठबंधन के नेताओं ने सीएम नीतीश के भाषण के साथ ही हंगामा शुरु कर दिया जिस पर सीएम नीतीश भड़क उठे...उन्होंने कहा कि ऐसा क्या हो गया...आपलोग हमको सुनना नहीं चाहते हैं...हमने सभी को सुना।

नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेताओं को जवाब देते हुए 2005 के पहले का बिहार का इतिहास याद दिलाया। नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले शाम 6 बजे के बाद लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। 2005 से लेकर आजतक इन 18 सालों कितना विकास का काम हुआ है। आज रात में 12 बजे भी घर से महिलाएं निकल पातीं हैं। हमलोगों ने बिहार को कितना आगे बढ़ाया। 2015 में हमने जब 7 निश्चय की बात की तो आपलोगों ने इधर-उधर किया, जब कुछ दिनों के बाद हमने देखा कि ये लोग काम नहीं कर रहे तो हमने पाला बदला। जब 7 निश्चय दो का काम हो रहा था तो अब आपलोग पूछ रहे हैं कि सारा काम आप हीं किए हैं.... इसबार जब आपलोग साथ आए तो शिक्षा विभाग ले लिए, आप लोगों ने सारा गड़बड़ किया....कांग्रेस ने भी एकबार शिक्षा विभाग अपने पास रखा था...लेकिन उसने कुछ गड़बड़ नहीं किया। हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया।

वहीं इंडिया एलायंस की बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैनें सभी पार्टियों को एकसाथ करने की कोशिश की, लेकिन देखा कि कुछ काम नहीं हो रहा है। तेजस्वी यादव को उनके पिता लालू यादव का याद दिलाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव को देखा कि लालू यादव भी कांग्रेस के काम कर रहे थे। इसलिए हम अपने पुरानी जगह पर आ गए हैं और अब परमानेंट इधरे रहेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि समाज के हर तबके का ध्यान रखेंगे। नीतीश ने बड़ा आरोप लगाया कि मैंने तो सबको इज्जत दिया लेकिन मुझे पता चला कि महागठबंधन वाले सबको इधर-उधर करके मोटा पैसा कमा रहे थे...याद रखिएगा आपलोगों की पार्टी ठीक नहीं कर रही है...आपलोग काहे इधर-इधर कर रहे हैं...आपको कोई भी समस्या हो मेरे पास आइएगा सबका समाधान करेंगे...नीतीश कुमार के इतना बोलने के साथ ही आरजेडी समेत महागठबंधन के सभी विधायक आग-बबूला हो गए और सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर चले गए।

 पटना से डेस्क की रिपोर्ट