‘लालू यादव ने बिहार को जंगलराज में बदल दिया’ कटिहार में मंच से खूब गरजे अमित शाह

अमित शाह ने सभा को संबोधित किया। जहां मंच से उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया। अमित शाह ने कटिहार वासियों से कहा कि एनडीए के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी को वोट देकर प्रचंड मत से जीत दिलाएं

‘लालू यादव ने बिहार को जंगलराज में बदल दिया’ कटिहार में मंच से खूब गरजे अमित शाह

KATIHAR: 2024  लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट चुकी है। ऐसे में रविवार को भागलपुर से एनडीए प्रत्याशी दुलारचंद गोस्वामी के समर्थन में वोट मांगने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया। जहां मंच से उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया। अमित शाह ने कटिहार वासियों से कहा कि एनडीए के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी को वोट देकर प्रचंड मत से जीत दिलाएं और देश को मजबूत करें। अपने भाषण में उन्होंने राहुल गांधी का नाम एक बार भी नहीं लिया। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत कटिहार में 26 अप्रैल को वोटिंग होना है

अमित शाह ने कहा कि आप लोगों को लालू राबड़ी का शासन काल तो याद ही होगा। उन लोगों ने बिहार को जंगल राज में बदल कर रख दिया था गरीब पिछड़ा और दलित समाज पर अत्याचार होते थे। जब से एनडीए की सरकार आई और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने उसके बाद हालात बदल गए। आज लालू यादव कांग्रेस पार्टी के साथ चले गए हैं। आप सब याद होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने कालेलकर कमेटी की रिपोर्ट को दबा दिया, मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया। कांग्रेस पार्टी पिछड़ा समाज की विरोधी है। लेकिन खुद को गरीबों और पिछड़ों का मसीहा कहने वाले लालू प्रसाद यादव उसी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं।

वहीं इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यह लोग फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। नीतीश कुमार ने गांव गांव में बिजली पहुंचा दिया है जो राजद वालों को पसंद नहीं है। इसलिए उन्हें अपना वोट नहीं देना है। अपने संबोधन में अमित शाह ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार के लिए किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी।

अमित शाह ने कहा कि आज मैं बंगाल से आ रहा हूं। देश भर में जहां-जहां जाता हूं लोग मोदी मोदी की रट लगाते रहते हैं। कटिहार वालों, अगर आप मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो हमारे प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी को तीर निशान पर वोट देकर दिल्ली भेजें। लालू यादव के परिवार बाद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने देश से परिवारवाद और जातिवाद को समाप्त करने का जिम्मा ले रखा है। इतने दिनों से कांग्रेस और लालू यादव गरीबी हटाने के बाद कहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन नरेंद्र मोदी ने ऐसा करके दिखाया। आज करोड़ों परिवार गरीबी रेखा से बाहर आ गए। नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज देश में 80 करोड़ परिवारों को अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है। करोड़ माताओं को उज्वला गैस कनेक्शन दिया गया और बड़ी संख्या में परिवारों को 10 साल की सरकार में अंदर नल का जल उपलब्ध कराया गयाय मोदी जी के प्रयास से गरीबों की जिंदगी में बहुत बदलाव आया है।