पटना में कल PM मोदी के रोड-शो के लिए सज-संवरकर तैयार है ये स्पेशल हाईटेक गाड़ी, क्या-क्या है सुविधाएं..? जानिए
पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए स्पेशल गाड़ी को तैयार कर लिया गया है। यह पूरी तरह से हाईटेक और लग्जरी है। शनिवार को कारकेड के रिहर्सल के दौरान गाड़ी को भी शामिल किया गया। गाड़ी पूरी तरह से भगवा कलर में रंगी हुई है।
PATNA: पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए स्पेशल गाड़ी को तैयार कर लिया गया है। यह पूरी तरह से हाईटेक और लग्जरी है। शनिवार को कारकेड के रिहर्सल के दौरान गाड़ी को भी शामिल किया गया। गाड़ी पूरी तरह से भगवा कलर में रंगी हुई है। इस पर पीएम की तस्वीर लगी हुई है। इस गाड़ी को इस डिजाइन से बनाया गया है कि पीएम खड़े रहेंगे तब भी एसी की हवा उनके चेहरे तक पहुंचेगी। वहीं, पीछे बैठने की भी व्यवस्था है। वहीं पर लाइटिंग का भी अच्छा प्रबंध किया गया है।
साढ़े चार किलो मीटर की दूरी करेंगे तय
इसी गाड़ी पर सवार होकर पीएम न्यू डाकबंगला चौराहा, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी होते हुए जेपी गोलंबर तक साढ़े चार किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इसके लिए निर्धारित रूट पर रिहर्सल भी किया जा रहा है। गाड़ी को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
सोमवार सुबह 6 बजे तक मालवाहक की इंट्री नहीं जिन मार्गों पर रोड शो होगा, उन पर शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप वैन या अन्य मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यही नहीं पटना के सभी वीवीआईपी इलाकों में भी इस दौरान मालवाहक वाहनों की इंट्री नहीं होगी। अगर कोई मालवाहक वाहन इस एरिया में प्रवेश करेगा तो जब्त हो जाएगा साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
हर तीसरे भवन पर जवानों की होगी तैनाती
इधर, प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। रोड शो वाले मार्ग पर तीन हजार पुलिसकर्मी, थाना की पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल और रैफ के जवान तैनात रहेंगे। किसी ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की तो जेल भेजा जा सकता है। हर तीसरे भवन पर जवान की तैनाती रहेगी। एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी पुलिस अफसरों और थानेदारों