“नीतीश कुमार को अब कभी माफ नहीं करेंगे” चाचा पर बेटा तेजस्वी नरम तो पिता लालू हुए गरम, बीमारी भी बता दिया

बिहार के मुखिया सीएम नीतीश चुनाव प्रचार के दौरान मंच से लालू यादव और उनकी पार्टी राजद पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। तो वहीं अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दे दिया है।

“नीतीश कुमार को अब कभी माफ नहीं करेंगे” चाचा पर बेटा तेजस्वी नरम तो पिता लालू हुए गरम, बीमारी भी बता दिया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सियासी गलियारा गरम भट्टी पर तप रहा है। दो चरणों के मतदान के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अब वो चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस या आरजेडी, सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। एक तरफ जहां बिहार के मुखिया सीएम नीतीश चुनाव प्रचार के दौरान मंच से लालू यादव और उनकी पार्टी राजद पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। तो वहीं अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दे दिया है। लालू यादव ने कहा कि वो अब नीतीश कुमार वो कभी माफ नहीं करेंगे। हालांकि आपको बता दें कि लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अंदर नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर देखने को मिलता है।

नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए लालू यादव ने कहा कि अगर उनके पुराने साथी सीएम नीतीश उनके घर आते हैं तो उन्हें धन्यवाद दे देंगे लेकिन उनको अब कभी माफ नहीं करेंगे। वहीं पुराने दिनों को यादव करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि जब हम बीमार थे, घर में बैठे रहते थे, या सोते रहते थे, तो नीतीश कुमार एकाएक चले आते थे। आकर जगाते थे, गले लगा लेते थे। हम आश्चर्य महसूस करते थे कि भाई इनको क्या हो गया है। लालू ने कहा कि बीमार रहते हुए भी हमने कभी खुद को बीमार महसूस नहीं किया।

लालू ने कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं कि नीतीश कुमार को अल्जाइमर की बीमारी हो गई है। जिस तरह छाती पर वो हाथ रखे रहते हैं। आज ही एक मीटिंग देखा हमने कि 4000 सीट हम लोग लाएंगे बोले। फिर कहते हैं, गलती हो गई। सॉरी सॉरी 400 सीट। लालू ने कहा कि इस चुनाव में हम लोग एनडीए को परास्त करेंगे। दो-दो प्रधानमंत्री हमने बनाए हैं। लेकिन नीतीश कुमार जैसा आदमी नहीं देखा।

काफी दिनों के बाद लालू यादव ने नीतीश पर कोई तल्ख टिप्पणी की है। इससे पहले नीतीश बीते दिनों से अपनी चुनावी रैलियों में लालू, तेजस्वी और आरजेडी पर बेहद आक्रामक है। फिर चाहे लालू यादव के बड़े परिवार का मामला हो, 2005 से पहले के जंगलराज का जिक्र और तेजस्वी यादव को शिक्षक भर्ती के मामले पर घेरते रहे हैं। एक तरफ लालू यादव नीतीश पर गरम नजर आए। लेकिन तेजस्वी यादव चाचा नीतीश पर उतने आक्रामक नहीं दिखे जितने नीतीश है। तेजस्वी अक्सर ये कह चुके हैं। कि नीतीश हमारे चाचा हैं, जो बोल रहे हैं उनकी बातों का बुरा नहीं मानते हैं।