फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा पुलिस ने फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवादा एसपी कार्तिकेयन क़े शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया...
NAWADA: नवादा पुलिस ने फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवादा एसपी कार्तिकेयन क़े शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 04 मार्च को आवेदक डॉ. प्रेम सागर चौधरी मेदीकेयर गायत्री एवं स्टोन हॉस्पिटल सिन्हा भवन ने नवादा साईबर थाना आए और अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का आवेदन दिया।
उक्त आवेदन में उन्होंने बताया कि उनके खाता से 22.10.23 से 28.01.24 तक कुल 1,58,700 रुपया सीएसपी से निकाला गया है।
उक्त आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड 17/24 दिनांक 04.03.24 धारा 379/420 IPC and 66(c) (d) IT act दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया की वो लोग भोले भाले लोगो के फिंगरप्रिंट का क्लोनिंग कर एवं लोन का प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट से फ़र्जी तरीके से पैसे की निकासी करते थे। इनसे मघन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी : साईबर फ्रॉड मामले में नौलेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता-विन्दो राम, ग्राम-भलुआ, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, अनिल कुमार उम्र 27 वर्ष पिता-द्वारिका पासवान, ग्राम-अषाढी. थाना-मुफसिल, जिला-नवादा, राजकुमार उम्र 22 वर्ष पिता-दरबारी चौधरी, ग्राम-मुसमा, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, रामबाबु कुमार उम्र 33 वर्ष पिता-अवध चौहान, ग्राम-इसुआ, थाना-सरमेरा, जिला- नालंदा निवासी की गिरफ्तारी हुई है।
इन सामानों की हुई बरामदी - प्रेस वार्ता में नवादा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साईबर फ्रॉड से मोबाईल-07, लैपटॉप-02, चेक बुक कुल-03, पासबुक कुल- 03, ए०टी०एम कार्ड-13, सिम कार्ड-24, पैन ड्राईव-03, ओ०टी०जी० मशीन-05, फिंगर स्कैनर-04, स्टाप मेकिंग मशीन-01, नकली फिंगर प्रिंट-255, कैश-2,00000 (दो लाख रूपया बरामद किया गया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट