रीतलाल यादव के संपर्क में लगातार था दही गोप को गोली मारने वाला शूटर, तेजस्वी के विधायक से कभी भी पूछताछ कर सकती है पुलिस

समाजसेवी दही गोप की हत्या बदले की भावना से की गयी है यह तो समझा जा रहा था । मुख्य आरोपी राहुल कुमार के गिरफ़्तारी के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया की दही गोप के हत्या के पीछे राजनीतिक लोग भी शामिल थे

रीतलाल यादव के संपर्क में लगातार था दही गोप को गोली मारने वाला शूटर, तेजस्वी के विधायक से कभी भी पूछताछ कर सकती है पुलिस

PATNA/DANAPUR: समाजसेवी दही गोप की हत्या बदले की भावना से की गयी है यह तो समझा जा रहा था । मुख्य आरोपी राहुल कुमार के गिरफ़्तारी के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया की दही गोप के हत्या के पीछे राजनीतिक लोग भी शामिल थे । दानापुर में दही गोप के दबदबा से कई चेहरे बेचैन थे और खामोश करना चाह रहे थे , और इसका प्लानिंग लंबे अरसे से चल रहा था । आग में घी डालने का काम विधायक के भाई पिंकू ने किया और अपराधियों ने बीते दिनांक 21/12/24 को गोलियों से छलनी कर दही गोप की हत्या कर दिया । अपराधियों के गोलीबारी में  एक निर्दोष गोरख की भी जान चली गयी ।

 रीतलाल यादव के लगातार संपर्क में था शूटर

दही गोप के हत्या में गिरफ्तार शूटर राहुल कुमार गुप्ता ने चौंकाने वाला ख़ुलासा किया है । पुलिस के समक्ष दिये गये इकबालिया बयान में शूटर राहुल कुमार गुप्ता का अक्षरशः बयान- मैं दही गोप का हत्या करने के लिए पूर्व से भी योजना बना रहा था परंतु दही गोप काफ़ी बड़ा आदमी होने के चलते मुझे कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था । इस दौरान मुझसे रीतलाल यादव के भाई पिंकू ने भी संपर्क किया और बोला की अगर दही गोप को तुम रास्ते से हटा दोगे तो विधायक जी तुमको सभी तरह का सपोर्ट उपलब्ध कराएंगे । लेकिन फरारी रहने के कारण मैं पटना आकर उनसे मिल नहीं पाया लेकिन अलग-अलग आदमियों के माध्यम से मैं इस योजना के लिए उनके संपर्क में लगातार रहा । शूटर राहुल कुमार गुप्ता के इकबालिया बयान के बाद विधायक रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है । पुलिस किसी भी समय रीतलाल यादव से पूछताछ कर सकती है । विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू यादव पहले से ही रंगदारी केस में जेल में है ।

वर्ष 2008 में शूटर के पिता की हुई थी हत्या, दही गोप के हत्या कर लिया बदला

दही गोप के हत्या में गिरफ्तार शूटर राहुल कुमार गुप्ता के पिता बबलू साव की हत्या वर्ष 2008 में पोठिया बाजार के रंजीत यादव उर्फ़ दही गोप एवं भट्ठा रोड के जितेंद्र यादव ने कर दिया था । बबलू साव के हत्या के समय राहुल बहुत छोटा था । जैसे - जैसे बड़ा हुआ बदले की भावना जागने लगी । मखन गोप के गिरोह में राहुल और इसका भाई रोहित कुमार दोनों शामिल हो गये । कई छोटे- बड़े अपराध किया, जेल आना जाना लगा रहा । पहले जितेंद्र यादव की हत्या किया , 16 वर्षों बाद अपने बाप की हत्या का बदला दही गोप की हत्या कर लिया 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट