“लालू यादव ने मेरे साथ धोखा किया..” पूर्व विधायक ने आरजेडी को दे डाली खुली चुनौती, कहा- पूरे बिहार में...

छपरा के मशरक में जन आशीर्वाद सभा में खुलेआम लालू प्रसाद यादव को धोखेबाज बताया है। पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि वह पूरे बिहार में आरजेडी को खत्म करने के लिए काम करेंगे

“लालू यादव ने मेरे साथ धोखा किया..” पूर्व विधायक ने आरजेडी को दे डाली खुली चुनौती, कहा- पूरे बिहार में...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SARAN: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है। देश समेत बिहार में दो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। आगामी 7 मई को तीसरे चरण के मतदान होने को हैं। बीजेपी से राजद, कांग्रेस समेत सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है। ऐसे में कई ऐसे भी नेता हैं जिन्हें पार्टी ने इसबार टिकट नहीं दिया है। जिसके बाद उनकी नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। ऐसे ही नेताओं में से एक हैं आरजेडी से बागी हुए पूर्व विधायक रणधीर सिंह।।।जिन्होंने रविवार (28 अप्रैल) छपरा के मशरक में जन आशीर्वाद सभा में खुलेआम लालू प्रसाद यादव को धोखेबाज बताया है। पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि वह पूरे बिहार में आरजेडी को खत्म करने के लिए काम करेंगे। इसकी शुरुआत सारण की सभी सीटों से होगी।

वहीं रणधीर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। महराजगंज से पूर्व आरजेडी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरक में अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद निर्दलीय ताल ठोकने का किया ऐलान किया। उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर धोखा करने का आरोप लगाया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद यादव पर भी धोखेबाजी का आरोप लगाया। बता दें कि पूर्व विधायक महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं।

दरअसल, आरजेडी की महाराजगंज सीट कांग्रेस के हिस्से में चली गई है। पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बीच काफी गहरी दोस्ती होने के बावजूद पूर्व विधायक रणधीर सिंह को इस बार टिकट नहीं मिला। इसके बाद पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के परिवार का आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिश्ते में दूरियां बढ़ती नजर आईं। इसी का नतीजा है कि अब पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का परिवार आरजेडी से नाता तोड़कर अपने दम पर महाराजगंज से ताल ठोकने की बात कह रहा है।

रविवार को मशरक में आयोजित जन आशीर्वाद सभा के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा, "मैं पूरे बिहार में राजद का विरोध करूंगा और इसकी शुरुआत सारण की तीनों सीटों से होगी। आने वाले समय में पूरे बिहार से आरजेडी को खत्‍म करने के लिए काम करूंगा।"