बिहार में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

हार के सहरसा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें ओपी प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। दोनों जख्मी पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है...

बिहार में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

SAHARSA: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें ओपी प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। दोनों जख्मी पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही सहरसा से सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, डीएसपी एजाज हाफिज मनी बैजनाथपुर ओपी पहुंचे और दोनों जख्मी को सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया है। घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजूरी गांव की बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रेड मारने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरकर पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी अरमोद कुमार और ओपी प्रभारी आरुण कुमार घायल हो गए। दोनों पुलिसकर्मी टीम के साथ बैजनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के खोजरी गांव छापेमारी में गए थे। जहां ग्रामीणों ने घेरकर हमला कर दिया. उसी दौरान दोनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

पूरे मामले को लेकर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा का कहना है कि हथियार खोने की बात सामने आई थी लेकिन हथियार मिल गया है। जब पुलिसकर्मी को ग्रमीणों ने घेर लिया तो पुलिस ने आत्मरक्षा एक गोली चलाई थी। पुलिस द्वारा ग्रमीणों की पहचान कर प्रथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।