गया में डेंगू से निपटने को सड़कों पर उतरे मेयर-डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव, 5 वार्डों में चला फॉगिंग का अभियान

डेंगू मच्छर के प्रकोप से शहरी क्षेत्र की जनता के बचाव के लिए नगर निगम पूरी तरह अलर्ट है। यही कारण है कि लगातार निगम के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव इसके खात्मा के लिए सड़कों पर हैं।

गया में डेंगू से निपटने को सड़कों पर उतरे मेयर-डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव, 5 वार्डों में चला फॉगिंग का अभियान

GAYA: डेंगू मच्छर के प्रकोप से शहरी क्षेत्र की जनता के बचाव के लिए नगर निगम पूरी तरह अलर्ट है। यही कारण है कि लगातार निगम के मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव इसके खात्मा के लिए सड़कों पर हैं। शुक्रवार को यह अभियान और तेज हुआ। गया शहर के पांच वार्डो 38 से 42 तक में फॉगिंग का युद्ध स्तर पर अभियान चला। पिताहमहेश्वर से शुरू हुई अभियान कोयरीबारी, नादरागंज, नवागढी, चांदचौरा, विष्णुपद मंदिर, टिल्हा धर्मशाला सहित कई विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत फॉगिंग हुई।

स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव खुद आधुनिक फागिंग मशीन का रिमोट लेकर उसे संचालित करते भी दिखे। नगर निगम द्वारा किए जा रहे लगातार युद्ध स्तर पर फॉगिंग अभियान का सकारात्मक असर भी दिखने लगा है। गया में अब डेंगू का प्रभाव कम होने लगा है। फॉगिंग के युद्धस्तर पर चल रहे अभियान को लेकर मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव के समर्पित भावना को लेकर लोग प्रभावित भी हो रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से कोरोना काल में इन लोगों ने काम किया था। ठीक उसी तरह से डेंगू के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो कि एक बड़ा कदम है। आमतौर पर प्रतिनिधि सड़कों पर जल्दी नहीं आते हैं, लेकिन यहां के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य रोज सड़कों पर आकर खुद फॉगिंग का अभियान संचालित कर रहे हैं।

वहीं इधर पत्रकारों को संबोधित करते मेयर ने कहा कि आज अभियान का पांचवें दिन हमलोगों ने पांच वार्डों में दर्जनों से ज्यादा फॉगिंग गाड़ियों, इसके आधुनिक मशीन और छोटी फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग कराई गई। साथ नालियों और जलजमाव जगहों पर एंटी लार्वा केमिकल का भी छिड़काव किया गया है। यह अभियान अभी लगातार चलेगा। वहीं  स्टैंडिंग मेम्बर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया शहर में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अभियान को और तेज कर दिया गया है। सड़को के बन्द नालियों के अंदर तक फॉगिंग और विभिन्न प्रकार के केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है एक सप्ताह के अंदर हम डेंगू पर पूरी तरह नियंत्रण कर लेंगे। लोग डरे नहीं, बल्कि सतर्क रहें। गया नगर निगम आपकी सेवा में हमेशा गंभीर और कृत संकल्पित है।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट