राजद के पाला बदले विधायकों को सत्तापक्ष के साथ बैठने पर भाई वीरेंद्र ने उठाया सवाल, जवाब में बोले... अब इधर हैं और इधर ही बैठेंगे!

भाई वीरेन्द्र के इस सवाल पर प्रह्लाद यादव तुरंत खड़े हुए और कहा कि अब इधर हैं और इधर ही बैठेंगे. प्रह्लाद यादव के इस जवाब पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने मेज थपथपाकर समर्थन किया. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष इस बात को टाल दिए.

राजद के पाला बदले विधायकों को सत्तापक्ष के साथ बैठने पर भाई वीरेंद्र ने उठाया सवाल, जवाब में बोले... अब इधर हैं और इधर ही बैठेंगे!
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन है. आज बजट पर चर्चा हो रही है. हालांकि, इस दौरान राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के सत्ता पक्ष की तरफ बैठे जाने पर सवाल खड़ा किया और कहा कि ये तीनों विधायक उधर क्यों बैठे हैं. तीनों विधायकों को इधर बैठने के लिए कहा जाए.

बता दें, भाई वीरेन्द्र के इस सवाल पर प्रह्लाद यादव तुरंत खड़े हुए और कहा कि अब इधर हैं और इधर ही बैठेंगे. प्रह्लाद यादव के इस जवाब पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने मेज थपथपाकर समर्थन किया. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष इस बात को टाल दिए. 

मालूम हो, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले माले विधायकों ने प्रदर्शन किया. जातीय गणना के आंकड़ों को झूठा बताना बंद करो, इलेक्टोरल बॉन्ड पर जवाब दो जैसे तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. वही, लेफ्ट ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा ने अपने पूंजीपति साथियों से 6.5 हज़ार करोड़ की घूस ली है. अब SC के फैसले के बाद भाजपा को इसका हिसाब देना चाहिए.