मुख्यमंत्री ने मारी बाजी, देखते रह गए तेजस्वी, रुपौली विस उपचुनाव जीतने वाले शंकर सिंह ने नीतीश कुमार का किया समर्थन..!

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पिछले दिनों पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव में सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू और तेजस्वी यादव की राजद को धूल चटाने वाले निर्दलीय बाहुबली शंकर सिंह ने पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने मारी बाजी, देखते रह गए तेजस्वी, रुपौली विस उपचुनाव जीतने वाले शंकर सिंह ने नीतीश कुमार का किया समर्थन..!

PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पिछले दिनों पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव में सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू और तेजस्वी यादव की राजद को धूल चटाने वाले निर्दलीय बाहुबली शंकर सिंह ने पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूपौली विधायक शंकर सिंह ने नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है। जदयू के कुछ नेताओं के शंकर सिंह से संपर्क करने और उन्हें जदयू के साथ आने का न्योता देने की खबर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है. इसी बीच रविवार को यह खबर सामने आई कि शंकर सिंह ने जदयू के साथ जाने और सीएम नीतीश को समर्थन देने का फैसला लिया है. इसे लेकर जल्द ही अधिकारिक रूप से शंकर सिंह और जदयू एक मंच पर दिख सकते हैं। माना जा रहा है कि शंकर सिंह के सीएम नीतीश के समर्थन में आने से जदयू एक साथ कई मोर्चों पर मजबूत होगी।