“अगले 100 साल में खत्म हो जाएगी दुनिया” सीएम नीतीश ने किया दावा, कहा- मैंने मोबाइल देखना भी छोड़ दिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि धरती 100 साल में खत्म हो जाएगी। सीएम ने इसकी वजह भी विस्तार से बताई है। नीतीश कुमार का कहना है कि मोबाइल फोन की वजह से ऐसा होगा।

“अगले 100 साल में खत्म हो जाएगी दुनिया” सीएम नीतीश ने किया दावा, कहा- मैंने मोबाइल देखना भी छोड़ दिया

BANKA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि धरती 100 साल में खत्म हो जाएगी। सीएम ने इसकी वजह भी विस्तार से बताई है। नीतीश कुमार का कहना है कि मोबाइल फोन की वजह से ऐसा होगा। यही वजह है कि उन्होंने मोबाइल फोन देखना भी छोड़ दिया है।सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यह दावा बांका के अमरपुर में आयोजित चुनावी सभा में लोगों को संबोधित करते हुए किया।

मुझमें थोड़ी सी जगह भी नहीं नफरत के लिए, मैं तो हर वक्त मोहब्बत में भरा रहता हूं.. उक्त शेर की पंक्तियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अमरपुर के डुमरामा उच्च विद्यालय मैदान में अपने चुनावी भाषण से जीवंत कर दिया। बिहार में विकास के साथ सामाजिक सौहार्द की बात कही।

इसे और मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव के पक्ष में मतदान करने का लोगों से अपील किया। ताकि बिहार प्रगति के पथ पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन किया, और जीविका दीदी का नाम दिया।

कहा कि वर्तमान समय में राज्य में 10 लाख 51 हजार स्वयं सहायता समूह है। जिसमें एक करोड़ 31 लाख जीविका दीदी की संख्या है। जो पूरे देश में बाद में आजिविका का नाम दिया गया।