वाम दल का बिहार विधानसभा में प्रदर्शन, मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई की मांग

वामदलों ने आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन के बाहर प्रदर्शन किया। भाकपा माले के विधायकों ने मॉब लिंचिंग मामले को लेकर आज सरकार को जमकर घेरा है।

वाम दल का बिहार विधानसभा में प्रदर्शन, मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई की मांग

NBC24 DESK: वामदलों ने आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन के बाहर प्रदर्शन किया। भाकपा माले के विधायकों ने मॉब लिंचिंग मामले को लेकर आज सरकार को जमकर घेरा है। समस्तीपुर में जेडीयू नेता खलील रिजवी की मॉब लिंचिंग और हत्या के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। 
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में हाथों में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए हैं। इनमें भाकपा माले के विधायक अजीत कुशवाहा, मनोज मंजिल समेत अन्य विधायक भी शामिल रहे हैं। भाकपा माले की मांग है कि खलील रिजवी के परिवार वालों को सरकार की तरफ से ₹2000000 मुआवजा दिया जाए। 

आपको बता दे नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए भाकपा माले ने कहा की नीतीश कुमार बीजेपी की नीतियों पर चल रहे हैं। विधानसभा का भाजपाकरण किया जा रहा है। भाकपा माले के विधायकों ने बीजेपी के इशारे पर विधानसभा में स्वास्तिक का निशान प्रतीक के स्तंभ के ऊपर लगाए जाने का भी विरोध किया है। इसके अलावा भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के मुसलमानों के खिलाफ दिए भाषण पर माले विधायक मनोज मंजिल ने बचौल की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। 

बता दें कि बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल लिए जाएंगे। एक घंटे तक के चलने वाले प्रश्नोत्तर काल में अल्प सूचित प्रश्न और तारांकित सवालों पर सरकार का जवाब आएगा।  इसके बाद शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होगी। शून्यकाल में सदन के सदस्यों की तरफ से तात्कालिक मुद्दे उठाए जाएंगे।