पूर्व उपमुख्यमंत्री और अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के आवास पहुंची राबड़ी देवी, आगे की रणनीति को लेकर होगी चर्चा...
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने छोटे लाल तेजस्वी यादव के आवास पहुंची है. ऐसा कहा जा रहा हैं की वे सभी विधायकों से मिलने यहां पहुंची हैं और राजद विधायकों के साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेगी.
PATNA : बिहार में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार के विश्वासमत को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष द्वारा लगातार रणनीति बनाई जा रही है. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने छोटे लाल तेजस्वी यादव के आवास पहुंची है. ऐसा कहा जा रहा हैं की वे सभी विधायकों से मिलने यहां पहुंची हैं और राजद विधायकों के साथ पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेगी.
बता दें, राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायक शनिवार से ही पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर हैं. यहीं उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. इस कड़ी में आज वामपंथी दलों और कांग्रेस के विधायक भी तेजस्वी यादव के आवास पहुंचने वालें हैं और आज महागठबंधन के सभी विधायकों की रात तेजस्वी आवास में ही कटेगी. तेजस्वी यादव लगातार पार्टी की रणऩीति को लेकर कदम उठा रहे हैं. उनकी कोशिश है कि महागठबंधन के सभी विधायकों को एकजुट रहने के साथ ही सत्तापक्ष के विधायकों में सेंधमारी करके कुछ खेला किया जाए. क्योकि जबसे एनडीए की सरकार बानी हैं तबसे लगातार वो बिहार में खेला करने की बात कर रहें हैं.