शराबी पिता ने इंसानियत की सारी हदें की पार, ससुराल जाकर शराब के लिए पुत्र क़ो भी बेचने क़ो था तैयार
इंसानियत को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा, जब एक शराबी पिता ने पिता और बेटे के पवित्र रिश्ते को ही तार-तार कर दिया है। बताया जा रहा है कि शराब के खातिर एक कलयुगी पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े का भी सौदा कर दिया है । जिसे देखत लोग हतप्रभ हो गए और जिसकी निंदा की जा रही है।
NAWADA: इंसानियत को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा, जब एक शराबी पिता ने पिता और बेटे के पवित्र रिश्ते को ही तार-तार कर दिया है। बताया जा रहा है कि शराब के खातिर एक कलयुगी पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े का भी सौदा कर दिया है । जिसे देखत लोग हतप्रभ हो गए और जिसकी निंदा की जा रही है।
बताया गया है कि एक पिता ने शराब के लिए हर हद पार कर दी है । जब पिता क़ो शराब के लिए कहीं से पैसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा था, तो उसने अपने 07 साल के बेटे को ही बेचने के लिए उसे अपने साथ लेकर निकल गया। इस मामले की सूचना जब शराबी की पत्नी को हुई, तो उसने स्थानीय लोगों की सहायता से शराबी पति मुकेश केवट को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसका ससुराल नवादा में है। शराबी पति की लत की वजह से ही वह ससुराल छोड़ कर अपने मायके में बेटे के साथ रहने लगी। जिसके बाद पति घर आया और घर में सो रहे बेटा को जबरन उठाकर अपने साथ लेकर भागने लगा। इसी दौरान पत्नी ने दौड़ा कर परबलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर थरथरी मार्ग पर बंगपुर गांव के पास पत्नी ने पति को पकड़ा और बच्चे को लौटाने को कहा। इसी बात पर दोनो पति पत्नी के बीच आपस में हाथापाई हुई।
इस दौरान ही स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया और पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया। वहीं परवलपुर थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया की आरोपित शराब के नशे में था। उसकी मेडिकल जांच कराई गई है पत्नी के आरोपों की जांच की जा रही है । बता दें कि पत्नी ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उसके बच्चे का सौदा करने वाला था
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट