पटना में एसटीएफ और पुलिस का बड़ा एक्शन, दो हत्याकांड के चार आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में पटना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। दो बड़े हत्याकांडों में फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पटनासिटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

पटना में एसटीएफ और पुलिस का बड़ा एक्शन, दो हत्याकांड के चार आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

PATNACITY : राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में पटना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। दो बड़े हत्याकांडों में फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पटनासिटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। 

पहला मामला पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र का है, जहां 9 सितंबर 2024 को तड़के करीब 4.30 बजे भाजपा नेता और पुजारी श्यामसुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना नई सड़क स्थित सिटी फूड रेस्टोरेंट के पास हुई थी। इस हत्याकांड ने राजधानी की राजनीति में भूचाल ला दिया था। कई दिनों तक सड़क पर प्रदर्शन हुए और विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस मामले में मुख्य आरोपी सन्नी मलिक उर्फ सन्नी डोम लंबे समय से फरार था, जिसे अब एसटीएफ ने दबोच लिया है।

 वहीं, दूसरा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जेपी गंगा सेतु का है, जहां 4 अप्रैल को शाहनवाज नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी यश उर्फ दुर्लभ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, तीसरे मामले में पुलिस ने बाईपास थाना क्षेत्र से रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक नाबालिग अपराधी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का दावा है कि ये सभी आपस में जुड़े हुए हैं और संगठित तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो कट्टा, एक पिस्टलए एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया है। पटनासिटी डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने जानकारी दी कि पटना पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता मान रहा है, जिससे राजधानी में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट