आरा में बेकाबू बालू लदे ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर

बिहार के आरा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बालू लदे बेलगाम ट्रक ने दो मोटरसाइकल सवार को रौंद डाला है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं।

आरा में बेकाबू बालू लदे ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर

ARA: बिहार के आरा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बालू लदे बेलगाम ट्रक ने दो मोटरसाइकल सवार को रौंद डाला है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भोजपुर में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर हुई। अभी तक मृतकों में सिर्फ एक शख्स की पहचान हो सकी है। जो नौआ गांव का निवासी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर 6 लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। और रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान मोटरसाइकिल सड़क पर कई मीटर तक बाइक घीसटती रही। और ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दियाय जबकि अन्य तीन का इलाज चल रहा है।

घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर भाग निकला है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हाइवरे पर काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा। हालांकि अभी तक सभी तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। जिसकी जानकारी पुलिस जुटाने में लगी हुई है।