अब कैसे होगी लड़की की शादी ,गहने लेकर फरार हुए चोर

बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद ताजा मामला दोना पंचायत के भोला बिगहा गांव का है. के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला दोना पंचायत के भोला बिगहा गांव का है, जहां चोरों ने दो सगे भाइयों के बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया

अब कैसे होगी लड़की की शादी ,गहने लेकर फरार हुए चोर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला दोना पंचायत के भोला बिगहा गांव का है, जहां चोरों ने दो सगे भाइयों के बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। शादी के लिए जुटाया था तिनका-तिनका : ​पीड़ित रामाशीष चौहान और जयलाल चौहान (पिता: राजा राम चौहान) के घरों में हुई इस भीषण चोरी ने परिवारों को तोड़कर रख दिया है। रामाशीष चौहान की पत्नी मीना देवी ने रोते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए एक-एक पैसा जोड़कर सामान इकट्ठा किया था।

​चोरी गई संपत्ति का विवरण : ​चोरों ने दोनों भाइयों के घर से कीमती जेवर, नगदी और यहां तक कि जरूरी कागजात भी नहीं छोड़े। ​जिसमें चोरों ने रामाशीष चौहान के घर से नगदी ₹2,00,000 (दो लाख रुपये), दो जोड़ा चांदी की पायल, आठ आना सोना, एक चौका बर्तन और सबसे महत्वपूर्ण LIC के कागजात तथा ​जयलाल चौहान का घर से ​नगदी: ₹1,00,000 (एक लाख रुपये), करीब 4 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े और पीतल-काँसे के बर्तन आदि ले भागे। 

​घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना की टीम मौके पर पहुंची। एसआई परदेशी कुमार और एएसआई शत्रुघ्न राम ने घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी, जो लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जता रहे थे।​पीड़ित का बयान: "हमने अपनी बेटी के भविष्य और शादी के लिए यह सब जमा किया था। चोरों ने हमारी सालों की मेहनत एक रात में उजाड़ दी।" 

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट।