मुंगेर के बड़ी दुर्गा स्थान पहुंचे ललन सिंह ने मइया का माथा टेक लिया आशीर्वाद, सीएम नीतीश के लिए मांगी ये खास दुआ

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुंगेर कल्याणपुर बड़ी दुर्गा स्थान में माथा टेक कर माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां से सुख संपत्ति, समृद्धि आपसी भाई चारा बना रहे यही आशीर्वाद मांगा। वहीं मौके पर तारापुर जदयू विधायक, डीआईजी डीएम और एसपी भी मौजूद रहे।

मुंगेर के बड़ी दुर्गा स्थान पहुंचे ललन सिंह ने मइया का माथा टेक लिया आशीर्वाद, सीएम नीतीश के लिए मांगी ये खास दुआ
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUNGER: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरदार तैयारियों में जुट चुकी है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ दोस्ती वाले बयान के बाद से सियासी पारा हाई है। सीएम के बयान के बाद से उनके बीजेपी में जाने की जारी अटकलें तेज थी। लेकिन बिना टाइम गंवाए सीएम ने शनिवार को अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने बयान पर सफाई दी और तेजस्वी यादव को अपना सबकुछ बता दिया। जिसके बाद विपक्षी खेमे में बैठी बीजेपी को हमले का तगड़ा मौका दे दिया है। इन्हीं सब राजनीतिक हिचकोलों के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुंगेर कल्याणपुर बड़ी दुर्गा स्थान में माथा टेक कर माता की पूजा अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मां से सुख संपत्ति, समृद्धि आपसी भाई चारा बना रहे यही आशीर्वाद मांगा। वहीं मौके पर तारापुर जदयू विधायक, डीआईजी डीएम और एसपी भी मौजूद रहे।

कल्याणपुर बड़ी देवी स्थान पहुंचते ही सबसे पहले ललन सिंह ने भव्य पंडाल का मुआयना किया और फिर पूजा-अर्चना की। वहीं मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने माता रानी से बिहार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है। लोगों में आपसी सौहार्द बनी रहे ये भी कामना की है।