लालू यादव का पीएम मोदी पर कविता अटैक, कहा- 'झूठ का अंबार, झूठ का दरबार.. मोदी सरकार'

गुरुवार (4 मार्च) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 लोस चुनाव को लेकर चुनावी अभियान का शंखनाद किया। उन्होंने मंच से लालू-राबड़ी शासन काल पर कई सवाल खड़े किए। जिसमें लोगों के शाम में घर से बाहर ना निकलने के साथ बहू-बेटियों को बीच सड़क से उठा ले जाने की बातें कहीं।

लालू यादव का पीएम मोदी पर कविता अटैक, कहा- 'झूठ का अंबार, झूठ का दरबार.. मोदी सरकार'

PATNA: गुरुवार (4 मार्च) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 लोस चुनाव को लेकर चुनावी अभियान का शंखनाद किया। उन्होंने मंच से लालू-राबड़ी शासन काल पर कई सवाल खड़े किए। जिसमें लोगों के शाम में घर से बाहर ना निकलने के साथ बहू-बेटियों को बीच सड़क से उठा ले जाने की बातें कहीं। जिसके जवाब में आज यानि शुक्रवार(5 मार्च) को लालू यादव कविता के माध्यम से पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कविता के माध्यम से हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी सरकार झूठ के सहारे खड़ी है. चारों तरफ झूठ का आवरण मोदी ने फैला रखा है। जनता इस झूठ को पहचान चुकी है और इस चुनाव में इसका जवाब देगी।

लालू प्रसाद यादव ने कविता के माध्यम से पीएम पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद यादव ने अपनी कविता के जरिए किस तरीके से केंद्र की सरकार लोगों के साथ झूठे वादे कर रही है, इसका जिक्र किया है. चुनावी सभा की शुरुआत होते ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है। अब देखना होगा कि भाजपा लालू यादव के इस पोस्ट का किस तरह से जवाब देती है।