8 दिनों में दूसरी बार बिहार दौरे पर अमित शाह, बेगूसराय और मधुबनी में जनसभा को करेंगे संबोधित
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारा गरम भट्टी पर तप रहा है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस, राजद, बसपा और सीपीआई-माले तक अपने-अपने चुनावी योद्धाओं को जिताने की जुगत में लगे हुए हैं। देश के गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 8 दिन में दूसरी बार तो 20 दिन में तीसरी बिहार के दौरे पर आ रहे हैं।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारा गरम भट्टी पर तप रहा है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस, राजद, बसपा और सीपीआई-माले तक अपने-अपने चुनावी योद्धाओं को जिताने की जुगत में लगे हुए हैं। देश के गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 8 दिन में दूसरी बार तो 20 दिन में तीसरी बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो बेगूसराय और मधुबनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली रैली मधुबनी में होगी। जहां झंझारपुर से जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के लिए वोट मांगेंगे। तो वहीं दूसरी रैली बेगूसराय में होगी। इस सीट से बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह आज बेगूसराय के जीडी कॉलेज में चुनावी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर सुरक्षा का पूरा पुख्ता इंतजाम किया गया है। जीडी कॉलेज के कैंपस में ही हेलीपैड बनाया गया है। अमित शाह के बेगूसराय आगमन को लेकर बेगूसराय एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा के जिला प्रवक्ता सह लोकसभा मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने बताया अमित शाह का हेलीकॉप्टर दिन के 1:30 बजे जीडी कॉलेज के मैदान में उतरेगा। इसके बाद वहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं इससे पहले मधुबनी में नरहिया के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आज सुबह 11 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा होगी। वे यहां झंझारपुर से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। वे यहां हेलीकॉपटर से पहुंचेंगे। सुरक्षा को लेकर कई घेरे बनाए गए हैं।