आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा- कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है ...

राजयसभा में पीएम ने कहा- जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिसने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई सरकारों को बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने देश की संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को जेल के सलाखों में बंद कर दिया था. और जिसने अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की थी.

आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा- कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है ...

DESK : आज राजयसभा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कांग्रेस पर जमकर बोले हमला. दरअसल, संसद के बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिभाषण दिया था, जिसके अगले दिन यानी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया था. वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव जवाब दे रहे हैं. इससे पहले पीएम ने बीते 5 फरवरी को लोकसभा में भाषण दिया था और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था.

बता दें, राजयसभा में पीएम ने कहा- जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिसने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई सरकारों को बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने देश की संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को जेल के सलाखों में बंद कर दिया था. और जिसने अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की थी. जो कांग्रेस देश को तोड़ने के नरेटिव गढ़ने का शौक पैदा हुआ था.अब उत्तर और दक्षिण को तोड़ने के लिए बयान दिए जा रहे हैं और ये कांग्रेस हमें लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की, आम आदमी पार्टी भाषा के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है. जिसने नॉर्थ ईस्ट को हमला, हिंसा में ढकेल दिया. जिसने नक्सलवाद के लिए देश के लिए चुनौती बनाकर छोड़ दिया और देश की जमीन दुश्मनों के हवाले कर दी. उन्होंने कहा कि, देश की सेना का आधुनिकीकरण रोक दिया. आज हमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाषण दे रहे हैं. जिसने आजादी के बाद से ही कंफ्यूज रही.

साथ ही उन्होंने कहा- इस बार कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. कांग्रेस पार्टी सोच से भी आउटडेटेड हो गई है. जब सोच पुरानी हो गई है तो उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है देखते ही देखते इतना बड़ा दल, इतने दिनों तक राज करने वाला दल, ऐसी गिरावट. उन्होंने कहा कि हमारी आपके प्रति संवेदनाएं हैं, लेकिन डॉक्टर क्या करेगा, जब मरीज खुद... आगे क्या बोलूं... खड़गे जी को चौके-छक्के मारने पर मजा आ रहा था. उन्होंने एनडीए को 400 सीटों को आशीर्वाद दिया. उनका आशीर्वाद सिर आंखों पर.