अपना पत्ता कटने के सवाल पर पत्रकारों पर ही भड़के ललन सिंह, सुशील मोदी और गिरिराज सिंह को खूब सुनाया

ललन सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर जवाब देते हुए पत्रकारों पर ही भड़क गए। वो पत्रकारों से ही राय मशवरा करने लगे...

अपना पत्ता कटने के सवाल पर पत्रकारों पर ही भड़के ललन सिंह, सुशील मोदी और गिरिराज सिंह को खूब सुनाया

PATNA:इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को नई दिल्ली में हुई चौथी बैठक के बाद से बिहार का राजनीतिक गलियारा गरम है। एक तरफ जहां सीएम नीतीश की इंडी गठबंधन से नाराजगी को लेकर चर्चा तेज है तो वहीं दूसरी ओर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का लगभग पत्ता कटना तय माना जा रहा है। इन्हीं सबके बीच शनिवार को ललन सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर जवाब देते हुए पत्रकारों पर ही भड़क गए। वो पत्रकारों से ही राय मशवरा करने लगे।

ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कौन फैसले लेने हैं वह आपसे डिस्कस कर लेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या करना है वह आपसे पहले बातचीत कर लेंगे। मीडिया से उन्होंने कहा कि लगता है आपको किसी से बात हुई है। आप ही परामर्श दीजिए कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या किया जाए

सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की बात सुशील कुमार मोदी जान रहे हैं शायद उनसे बात हुई होगी, जो भी कुछ कह रहे हैं वह ज्योतिष नहीं है। 'इंडिया' गठबंधन में सब ऑल इज वेल है। आगे उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह में सभी सीटों का बंटवारा होगा। वहीं, जेडीयू में टूट वाले गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का अपना टीआरपी है। गिरिराज सिंह अपने टीआरपी पर चलते हैं। कुछ बोलना है इसलिए बोलते रहते हैं। ललन सिंह ने कहा कि ढाई किलो मटन खुद खाते हैं।