सीएम नीतीश पर भयंकर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- जंगलराज में दरोगा नहीं मरता था..सदन से वॉकआउट कर गया विपक्ष

बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो चली है। वहीं विधानमंडल में चल रहे बजट सत्र के दसवां दिन भी हंगामेदार रहा

सीएम नीतीश पर भयंकर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- जंगलराज में दरोगा नहीं मरता था..सदन से वॉकआउट कर गया विपक्ष
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो चली है। वहीं विधानमंडल में चल रहे बजट सत्र के दसवां दिन भी हंगामेदार रहा। विपक्ष ने बिहार के बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार का घेराव किया तो वहीं नारेबाजी करते हुए विपक्ष वॉकआउट कर गया। विपक्ष ने सदन के बाद भी जमकर शोर शराबा किया। विधान परिषद में नेता विरोधी दल और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का रौद्र रूप देखने को मिला। विधान परिषद के गेट पर सहयोगी विधायकों के प्रदर्शन में शामिल राबड़ी देवी ने कहा कि आज बिहार में कैसा मंगलराज है जहां दारोगा और सिपाही भी मारे जा रहे हैं।

विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि होली में दो दिनों में 22 लोगों की हत्या कर दी गयी। कहते हैं कि सुशासन की सरकार है लेकिन लॉ एंड ऑर्डर कहां ठीक है। बेटियों के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी जाती है। इस सरकार में कोई नहीं बचा है। सरकार के आदमी दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो पब्लिक का क्या होगा। जब कहते हैं कि सुशासन की सरकार है तो यह सब नहीं ना होना चाहिए। दलितों, पिछड़ों के साथ अत्याचार हो रहा है। दरभंगा में एक पुलिस पदाधिकारी गांव भर के लोगों को पीट रही है। उन्होंने कहा कि जंगल राज में दारोगा, सिपाही नहीं मारे जाते थे। यह काम मंगलराज में हो रहा है। कब कौन मारा जाएगा इसका ठिकाना नहीं है।

वहीं सत्ताधारी दलों के विधायकों ने भी विपक्ष पर पलटवार किया। बीजेपी और जदयू के विधायकों ने कहा कि घटना हुई तो प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई भी की है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में अपराध की घटनाओं के पीछे राजद का हाथ है।