Manish Kashyap बेऊर जेल से रिहा, हजारों समर्थकों ने फूल-माला से किया जोरदार स्वागत
राजधानी पटना के बेऊर जेल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप को जेल से रिहा कर दिया गया है...
PATNA: राजधानी पटना के बेऊर जेल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप को जेल से रिहा कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को मनीष कश्यप को जेल के रिहा किया गया है। वहीं बेऊर जेल के बाद जुटे हजारों समर्थकों ने धमाकेदार रुप से स्वागत किया है।
आपको बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कुल 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें बिहार में 7 और तमिलनाडु में 6 मामले दर्ज हैं। दरअसल, तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद जांच में पता चला कि फर्जी वीडियो मनीज कश्यप ने अपने यूट्यूब पर अपलोड किया था। इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने वीडियो को फर्जी बताया और एफआईआर दर्ज की थी। मनीष पर एनएसए के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।
बेऊर जेल से बाहर आने के साथ ही मनीष कश्यप ने कहा कि वह जो काम करते थे आगे भी वही काम करेंगे। बिहार के आम लोगों की आवाज बनेंगे। मनीष कश्यप ने बताया कि उनके समर्थकों के दुआ और आशीर्वाद के कारण वह आज बाहर आए हैं। उनके समर्थकों ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। जिसके लिए मनीष कश्यप ने समर्थकों को धन्यवाद भी दिया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट