पटना में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और ड्रग विभाग को मिली बड़ी सफलता, लाखों का नकली माल किया बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की गुप्त सूचना पर ड्रग विभाग, पटना और पटना पुलिस के द्वारा कंकड़बाग थाना क्षेत्र में नकली और नशीली दवा के गोदाम पर छापा मारा गया।

पटना में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और ड्रग विभाग को मिली बड़ी सफलता, लाखों का नकली माल किया बरामद

PATNA: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. की गुप्त सूचना पर ड्रग विभाग, पटना और पटना पुलिस के द्वारा कंकड़बाग थाना क्षेत्र में नकली और नशीली दवा के गोदाम पर छापा मारा गया। जिसमें डिस्पिरिन टेबलेट, हिमालया कंपनी की लिव 52 सिरप,  बोनिसन (bonnisan) सिरप, सिपला कंपनी का इनहेलर, एविल(Avil injection), लीगेसिक (LEEGESIC) एवं मॉर्फिन इत्यादि कई ऐसी दवाएं बरामद की गई। वहीं मौके से पटना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।  

दरअसल, ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ड्रग विभाग और कंकड़बाग थाने की पुलिस की साझा कार्रवाई मे ये पूरे नकली और नशीली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें माफिया सहित सागर, आदित्य और सियाराम को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में पुलिस ने माफियाओं द्वारा स्टॉक किए ऐसी दवाई बरामद की है जो डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को दिया जाता है।

वहीं इनके पास से अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए इन दवाओं को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए बिहार एडीसी सच्चिदानंद प्रसाद में बताया कि बिहार नारकोटिक्स विभाग के द्वारा निर्गत औषधि विभाग की कार्रवाई ऐसे नकली दवा के कारोबारी पर की जा रही है। अब तक लगभग 25 लोगों की गिरफ्तारी नकली और नशीली दवा के कारोबार में जुड़े मामले को लेकर की गई है और यह कार्रवाई निरंतर ऐसे माफियाओं पर चलाया जा रहा है।

वहीं ईस्ट एसपी भारत सोनी ने बताया कि पिछले कई दिनों कंकड़बाग में नकली और नशीली दवा के कारोबारियों की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आज शनिवार को नकलची कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।