बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच गवर्नर से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश, 1 घंटे तक चली मुलाकात, विजय चौधरी भी साथ
बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर के साथ बड़ी मीटिंग की है।
PATNA: बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गवर्नर राजेंद्र अर्लेकर के साथ बड़ी मीटिंग की है। दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक ये मीटिंग चली। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विजय चौधरी भी मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि कई विश्वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति होनी है। और इसी मुद्दे पर भी बात हुई हो। शिक्षा विभाग से लेकर कई विभागों में घमासान मचा हुआ है। सकूलों की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक और पटना समेत कई जिलों के डीएम आमने-सामने आ गए हैं। हाांकि राजद और जदयू के तमाम नेता सीएम नीतीश की राज्यपाल से मुलाकात को औपचारिकता करार दे रहे हैं।
वहीं नेता जी सुभाष चंद्रबोस की जयंती पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है। और लिखा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक, महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट