चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह, मनीष कश्यप संग पहुंचकर नवादा लोकसभा से कराया नामांकन

भोजपुरी जगत क़े सुपर स्टार फिल्म एक्टर व सिंगर गुंजन सिंह ने गुरुवार क़ो नवादा समाहरणालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी क़े रूप में अपना नामांकन कराया है.

चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह, मनीष कश्यप संग पहुंचकर नवादा लोकसभा से कराया नामांकन
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: भोजपुरी जगत क़े सुपर स्टार फिल्म एक्टर व सिंगर गुंजन सिंह ने गुरुवार क़ो नवादा समाहरणालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी क़े रूप में अपना नामांकन कराया है. उनके साथ यूट्यूबर मनीष कश्यप भी समाहरणालय पहुंचे थे. बता दें कि भोजपुरी फिल्मी जगत में चर्चित चेहरा और नवादा का बेटा गुंजन सिंह क़े नामांकन क़े साथ हीं राजनीति हलचल तेज हो गया है.

समर्थकों में दिखा उत्साह: भोजपुरी फिल्म स्टार गुंजन सिंह क़े नामांकन में उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने क़ो मिला. गुंजन सिंह ने अपने पैतृक गांव गोविंदपुर प्रखंड क़े भावनपुर से सीधा समर्थकों क़े साथ नवादा समाहरणालय पहुंचे. उन्होंने कहा मैं नवादा का बेटा हूँ और नवादा वासियों क़ो नवादा का बेटा की जरूरत थी. विकास और विश्वास क़े मुद्दे पर आम जनता क़े पास जाएंगे .हमें नवादा क़े लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. हम यह चुनाव क्षेत्रीय विकास क़े मुद्दों पर लड़ेंगे।

सेल्फी का चलता रहा दौर: नवादा में भोजपुरी सुपर स्टार और चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप क़ो देख युवा वर्ग द्वारा सेल्फी का दौर चलता रहा जगह-जगह समर्थकों हुजूम उनकी काफिला क़ो रुकवाकर सेल्फी लेते दिखे .जिसपर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा यह नवादा क़े वासियों का प्यार है कि नवादा का बेटा और बिहार क़े बेटा क़ो सम्मान दे रहा है. उन्होंने कहा नवादा से गुंजन सिंह क़ो विकास क़े मुद्दे पर भारी मतों से जीत होगी 

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट