राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- ओबीसी नहीं हैं प्रधानमंत्री, सामान्य घर में लिया जन्म

ओडिया में एक संक्षिप्त भाषण के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी जाति के बारे में झूठ कहा है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी जन्म से अन्य पिछड़ा वर्ग या OBC से ताल्लुक नहीं रखते हैं।

राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- ओबीसी नहीं हैं प्रधानमंत्री, सामान्य घर में लिया जन्म

 ODISHA: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के राजनीतिक गलियारे में मचे घमासान के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगा दिया है। ओडिया में एक संक्षिप्त भाषण के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपनी जाति के बारे में झूठ कहा है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी जन्म से अन्य पिछड़ा वर्ग या OBC से ताल्लुक नहीं रखते हैं। बता दें कि हाल ही में संसद में बहस के दौरान पीएम मोदी ने खुद को सबसे बड़ा OBC बताया था।

आपको बता दें कि वायनाड सांसद राहुल गांधी की यात्रा ओडिशा पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल ने कहा, 'पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वह गुजरात में तेली कास्ट में जन्मे थे।' उन्होंने आरोप लगाए हैं, 'समुदाय को भाजपा ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। वह सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे।'

राहुल ने ओडिशा में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तीसरे एवं अंतिम दिन यहां एक संक्षिप्त भाषण में कहा कि मोदी 'का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जो सामान्य जाति की श्रेणी में आता है।' कांग्रेस नेता ने कहा, 'मोदी जी लोगों को यह कह कर गुमराह करते आ रहे हैं कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। मोदी का जन्म तेली जति में हुआ था, जिसे 2000 में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान ओबीसी में शामिल किया गया। इस प्रकार से मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं।'

यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए, 'वह पूरे जीवन में जातिगत जनगणना नहीं होने देंगे, क्योंकि वह ओबीसी पैदा नहीं हुए थे, वह सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे...।' राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ओबीसी से जुड़े लोगों से हाथ तक नहीं मिलाते वहीं 'अरबपतियों को गले' लगाते हैं। राहुल की यात्रा ओडिशा से होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है।