पटना में बाबा के साथ जा रही पोती का दिनदहाड़े अपहरण, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

पटना के दानापुर ऑटो स्टैंड से रविवार की शाम एक 12 वर्षीय बच्ची का अगवा करने का मामला सामने आया है। इस बाबत शाहपुर थाना क्षेत्र शाहपुर गांव में रहने वाले चंदेश्वर राय ने दानापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है।

पटना में बाबा के साथ जा रही पोती का दिनदहाड़े अपहरण, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

PATNA: पटना के दानापुर ऑटो स्टैंड से रविवार की शाम एक 12 वर्षीय बच्ची का अगवा करने का मामला सामने आया है। इस बाबत शाहपुर थाना क्षेत्र शाहपुर गांव में रहने वाले चंदेश्वर राय ने दानापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है।

अपने लिखित आवेदन में चंदेश्वर राय ने बताया की अपनी पोती तन्नू कुमारी के साथ फुलवारी शरीफ अंतर्गत उसके मामा के छेंका में गया हुआ था। शाम 6 बजे के करीब दानापुर रेलवे स्टेशन से दानापुर ऑटो स्टैंड आने के लिए ऑटो पकड़ा। उस ऑटो मे एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। रास्ते में साथ बैठा व्यक्ति हमसे बातचीत करने लगा। बातचीत के क्रम में वह हमसे घुल मिल गया। ऑटो वाले ने सगुना मोड़ के पास ही हमलोगों को यह कहकर उतार दिया की वह ऑटो स्टैंड नहीं जायेगा। जिसके बाद मैं अपनी पोती के साथ सगुना मोड़ से पैदल ऑटो स्टैंड के लिया चलने लगा। उस दौरान वह अज्ञात व्यक्ति भी हमलोगों के साथ चलने लगा। जैसे ही हमलोग एम ई एस मोड़ के पास पहुंचे। एक ऑटो दानापुर ऑटो स्टैंड की ओर जाती हुई दिखी। उसे रोकने के बाद हमलोग ऑटो में बैठ दानापुर ऑटो स्टैंड पहुंचा। जैसे ही मैं ऑटो ड्राइवर को पैसा देने लगा। उसी क्रम के उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी पोती को अगवा कर लिया गया। जिसके बाद इस बात की सूचना अपने पुत्र जय प्रकाश के साथ ही परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच बच्ची की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ भी आता पता नहीं चल सका। जिसके बाद इस बात की सूचना दानापुर थाना को दी। वहां के पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्वीट पैलेस के पीछे ले जाते हुए देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में अगवा करने वाले व्यक्ति को लेकर कुछ सुराग हाथ लगी है। घटना के बाद अपरह्त बच्ची के पिता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया की बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द की बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट