बिहार के इस एयरपोर्ट पर अचानक हथियार लेकर घुसा सेना का जवान, मचा हड़कंप, इतनी गोलियां भी बरामद
बिहार के दरभंगा से इस वक्त की बड़ा खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुबह-सुबह बुधवार को सेना का एक जवान हथियार और जिंदा कारतूस लेकर पहुंच गया।
DARBHANGA: बिहार के दरभंगा से इस वक्त की बड़ा खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुबह-सुबह बुधवार को सेना का एक जवान हथियार और जिंदा कारतूस लेकर पहुंच गया। सेना के इस जवान का नाम करनजीत कुमार चौधरी है। करनजीत के बैग से नौ कारतूस बरामद किए गए। बैग से कारतूस मिलने की सूचना से विमानन कंपनी के कर्मियों में हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने करनजीत को दबोचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सदर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरभंगा एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करनजीत सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सींघोरवा गांव का रहनेवाला है। वह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात है। करनजीत 11.40 बजे रवाना होनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-752 से दिल्ली जाने को पहुंचा था। सामान की स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग से नौ कारतूस बरामद किए गए। उसे तत्काल एयरपोर्ट पर तैनात एपीएसयू टीम के हवाले कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसी ने पूछताछ के बाद मामले को दरभंगा सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ में यात्री ने पुलिस को बताया कि वह सेना का जवान है। वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है। उसने बताया कि वह छुट्टी लेकर करीब डेढ़ महीने पहले गांव आया था। छुट्टी की अवधि समाप्त होने पर वह लौट रहा था। सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यात्री से पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी हवाई अड्डा पर दो बार यात्री कारतूस के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से एक यात्री मोतिहारी का रहने वाला था, जबकि दूसरा यात्री बुजुर्ग था जो सपरिवार इलाज कराने बेंगलुरु जा रहा था।