नवादा में पटना-रांची बस से 252 बोतल विदेशी शराब बरामद, चालक एवं कंडक्टर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

होली त्यौहार को लेकर बिहार के शराब धंधेबाज प्रतिदिन शराब की खेंप को बिहार पहुंचाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते रहते हैं. किन्तु उत्पाद विभाग शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीते दो दिनों से लगातार उत्पाद विभाग ने दो ऑटो में बने तहखानों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था.

नवादा में पटना-रांची बस से 252 बोतल विदेशी शराब बरामद, चालक एवं कंडक्टर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

NAWADA: होली त्यौहार को लेकर बिहार के शराब धंधेबाज प्रतिदिन शराब की खेंप को बिहार पहुंचाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते रहते हैं. किन्तु उत्पाद विभाग शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीते दो दिनों से लगातार उत्पाद विभाग ने दो ऑटो में बने तहखानों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है.

उन्होंने बताया कि रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने रांची से पटना जा रही परी बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बस समेत जब्त किया है. साथ ही बस चालक एवं कंडक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. होली को लेकर शराब धंधेबाज तरह तरह के हथकण्डे अपनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं उत्पाद बल भी शराब धंधेबाजों के मंसूबों पर लगातार पानी फेर रहे हैं.

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि समेकित जांच चौकी पर बीती रात्रि को रांची से पटना जाने वाली बस परी ट्रेवल्स संख्या बीआर09एच9401 की जांच उत्पाद बलों द्वारा की गई. इस दौरान बस से पान मसाला के मजबूत थैले में रहे कुल 252 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब की कुल मात्रा 171 लीटर है. वहीं बस को जब्त करते हुए बस चालक रांची निवासी रामप्रकाश तिवारी के पुत्र प्रमोद कुमार एवं भोजपुर जिला निवासी प्रताप नारायण सिंह के पुत्र कुमार यशपाल को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक दूसरे बस की जांच के दौरान बंगाल से बाढ़ जा रहे अशोक सिंह के पुत्र आर्यन सिंह को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कहा कि जब्त बस व शराब एवं गिरफ्तार शराब लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही कहा कि तीनों गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद  सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जांच के मौके पर उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम के अलावे उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट