पहले मर्डर किया फिर टुकड़े टुकड़े कर कुकर में उबाला

एक दर्दनाक घटना से पुरे महाराष्ट्र को झकझोर के रख दिया है। श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के बाद अब एक और वैसी ही हूबहू केश सामने आया है जिसमे एक 56 साल के व्यक्ति ने अपनी 32 साल की लिव-इन पार्टनर को दरिंदगी से मौत के घात उतार दिया है।

पहले मर्डर किया फिर टुकड़े टुकड़े कर कुकर में उबाला

NBC24 DESK - एक दर्दनाक घटना से पुरे महाराष्ट्र को झकझोर के रख दिया है। श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के बाद अब एक और वैसी ही हूबहू केश सामने आया है जिसमे एक 56 साल के व्यक्ति ने अपनी 32 साल की लिव-इन पार्टनर को दरिंदगी से मौत के घात उतार दिया है।

आपको बता दे कि आरोपी का नाम मनोज साने हैं जो एक 56 साल का व्यक्ति है और महिला जिसकी हत्या हुई है उसका नाम सरस्वती है। ये दोनों मुंबई के एक फ्लैट में किराए पर रहते हैं जहाँ युवती ने अपराधी को अपना चाचा बताया था पर दरसल, वो दोनों लिव-इन पार्टनर्स थे। 

 

अब उसी हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनोज साने ने अहम दावा किया है। मनोज साने का कहना है कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की। सरस्वती ने तीन जून को खुदकुशी कर ली थी। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की है। बता दें कि मनोज साने और सरस्वती बीते पांच सालों से लिन-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

 

पहले लाश के टुकड़े किए, फिर कुकर में उबाला

56 वर्षीय मनोज साने अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के साथ मीरा रोड के नया नगर क्षेत्र में स्थित गीता आकाशदीप बिल्डिंग में रहते थे। आरोप है कि मनोज ने सरस्वती की पहले बेरहमी से हत्या की और फिर उसकी लाश के कई टुकड़े कर दिए। शव को ठिकाने लगाने के लिए उन टुकड़ों को कुकर में उबाला, फिर मिक्सी में पीसा।

इस जघन्य हत्याकांड का पता तब लगा जब मनोज के पड़ोसियों को उसके फ्लैट से बदबू आने लगी। अजीब सी बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मनोज साने के फ्लैट में घुसी तो दंग रह गई। कई बर्तनों में सरस्वती की लाश के टुकड़े रखे हुए थे। पुलिस ने फौरन मनोज को गिरफ्तार कर लिया।

 

सरस्वती ने सुसाइड किया: मनोज साने

पुलिस द्वारा पूछताछ में मनोज ने बड़ा खुलासा किया। मनोज ने बताया कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की, बल्कि सरस्वती ने 3 जून को खुदकुशी कर ली थी। सरस्वती की मौत के बाद वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया। मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला। उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस घटना के बाद उसने भी खुदकुशी करने का फैसला लिया था।

 

..मैं HIV+ हूं'

मनोज ने पूछताछ में एक और अहम खुलासा किया है। मनोज ने पुलिस को बताया है कि वह एचआईवी+ है। पुलिस उसके एचआईवी+ होने के दावे की जांच कर रही है। पुलिस ये भी भी जांच करेगी कि क्या महिला भी इस वायरस से संक्रमित थी।

 

मनोज साने के दावे की जांच

सरस्वती हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। सरस्वती के शरीर के टुकड़ों को इक्ट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि सरस्वती ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई। साथ ही मनोज के HIV+ पॉजिटिव होने के दावे की जांच की जाएगी।