नालंदा में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

बिहार के नालंदा से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जहां दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई है। जिसके बाद 20 फीट गड्डे में गाड़ी जा रही और उसमें आग लग गई। आग लगने से ट्रक में फंसा ड्राइवर जिंदा जल गया। वहीं दूसरे चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

नालंदा में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NALANDA: बिहार के नालंदा से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जहां दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई है। जिसके बाद 20 फीट गड्डे में गाड़ी जा रही और उसमें आग लग गई। आग लगने से ट्रक में फंसा ड्राइवर जिंदा जल गया। वहीं दूसरे चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर मोड़ के समीप की बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार उस्मानपुर मोड़ के समीप दो हाइवा में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के कारण वाहन सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिससे आग लग गयी। एक हाइवा चालक की जलकर मौत हो गई। दूसरे चालक को इलाज के लिए नगरनौसा पीएससी में भर्ती कराया गया है, जहां से पटना रेफर कर दिया गया है।

मृतक चालक की पहचान सारे थाना क्षेत्र सिरसिया गांव निवासी के रूप में बताया जाता है। पटना के बढ़नपुरा गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र शिव कुमार घायल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दो थाने चंडी और नगरनौसा की पुलिस पहुंची। अग्निशामन विभाग वाहन में लगे आग को बुझाने का काम किया। बेगूसराय में ट्रक हादसा से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि ने घटना को लेकर बताया कि दो हाइवा ट्रक की टक्कर हुई है। जानकारी मिलने के बाद खाई से ट्रक को निकाला जा रहा है। खाई में गिरने के कारण एक वाहन में आग लग गई. एक चालक की जलकर मौत हो गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।