नवादा में अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार दो युवक को रौंदा, एक की मौके पर हुई मौत, गुस्साई भीड़ ने एक खड़ी ट्रक में लगाई आग
नवादा से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया है
NAWADA : नवादा से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया है. दुर्घटना के बाद एक युवक की मौके पर मौत हो गयी है , वहीं दूसरा जख्मी हो गया है . आक्रोशित भीड़ ने एक खड़ी ट्रक को आग के हवाले कर दिया है . जिसके बाद अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है. सूचना के पुलिस की टीम एवं दमकल मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वहीं जलती ट्रक की आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी प्रयास कर रहे है.
यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास हुई है ,जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोग उग्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों के द्वारा पास खडी एक ट्रक में आग लगा दिया है. इसके बाद अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस को भी स्थानीय लोगों के द्वारा उग्र प्रदर्शन की जा रही है.
बताया जाता है कि मृतक युवक की पहचान गोनव गांव के रहने वाले 28 वर्षीय युवक बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर घर से घूमने के लिए निकला था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक में पीछे से बाइक में धक्का मार दिया और बाइक पर बैठा युवक रोड पर गिर गया और फिर ट्रक चालक के द्वारा युवक पर ही चढ़ा कर फरार हो गया. बहरहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है .
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट