पटना में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला, मौत, इलाके में दहशत

राजधानी पटना में अपराधियों का बोलबाला चरम पर है, अपराधिक घटनाओं को बदमाश ऐसे अंजाम दे रहे हैं मानों राजधानी उनके बाप-दादा की संपत्ति हो। वहीं पटना पुलिस के द्वारा सुरक्षा के सारे दावे टांय-टांय फिस्स होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला दानापुर से सामने आया है, जहां गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला।

पटना में प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला, मौत, इलाके में दहशत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना में अपराधियों का बोलबाला चरम पर है, अपराधिक घटनाओं को बदमाश ऐसे अंजाम दे रहे हैं मानों राजधानी उनके बाप-दादा की संपत्ति हो। वहीं पटना पुलिस के द्वारा सुरक्षा के सारे दावे टांय-टांय फिस्स होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला दानापुर से सामने आया है, जहां गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला। जिसके बाद आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में प्रॉपर्टी डीलर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पूरे इलाका में सनसनी का माहौल कायम हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर भानू पासवान के रूप में हुई है, जो कि खगौल थाना क्षेत्र के नयन चक के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना की मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात अपनी कार से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घर के कुछ दूरी पर गाड़ी से उतरकर वह पैदल ही घर पहुंचने वाले थे। इसी क्रम में नयानचक काली मंदिर के नजदीक पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां भाग दी।

गोली भानू पासवान के सिर में और शरीर में गोली लगते ही भानू पासवान वहीं गिर पड़े। इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। खगौल थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगारी जा रही है मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम जांच कर रही है फिलहाल सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट