जंगली रास्तों से नवादा लाई जा रही सैकड़ों लीटर शराब के साथ पांच मोटरसाइकिलें जब्त

नवादा में अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद जंगलों एवं नदियों रास्ते बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब की बड़ी खेप मंगवाकर खपाया जा रहा है। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के बुढ़ियासाख के जंगली रास्ते में उत्पाद बलों ने गश्ती के क्रम में पांच बाइकों पर लदे कुल 600 लीटर महुआ शराब जब्त किया।

जंगली रास्तों से नवादा लाई जा रही सैकड़ों लीटर शराब के साथ पांच मोटरसाइकिलें जब्त

NAWADA : नवादा में अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद जंगलों एवं नदियों रास्ते बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब की बड़ी खेप मंगवाकर खपाया जा रहा है। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के बुढ़ियासाख के जंगली रास्ते में उत्पाद बलों ने गश्ती के क्रम में पांच बाइकों पर लदे कुल 600 लीटर महुआ शराब जब्त किया। हालांकि इस दौरान किसी भी शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। 

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी-बड़ी वाहनों की सघन जांच  की जाती है। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध छापेमारी की जाती है। शनिवार की दोपहर गश्ती के क्रम में बुढ़ियासाख के जंगली रास्ते से उत्पाद बलों ने पांच बाइकों पर प्लास्टिक के बोरे में बंधे कुल 600 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद बल को देख सभी शराब धंधेबाज जंगली रास्तों के सहारे भाग निकले। 

वहीं दूसरी ओर जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई मो. साबिर ने तूफान डीलक्स बस संख्या बीआर-09पीए-3941 पर सवार बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव निवासी मो. शकील के पुत्र मो. मसी अहमद के पास से मैजिक मोमेंट्स के 750 एमएल वाले तीन बोतल विदेशी शराब जब्त किया एवं विन्ध्वासिनी बस संख्या बीआर-27पी-2365 पर सवार नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के समरीगढ़ गांव निवासी श्रवण सिंह के पुत्र मनीष कुमार के पास से ब्लेंडर प्राइड के 750 एमएल के एक बोतल व 375 एमएल के एक बोतल और सिग्नेचर के 375 एमएल के एक बोतल शराब बरामद किया है। 

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त विदेशी शराब एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को शनिवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इधर, जिले के रोह थाना क्षेत्र के मोरमा गांव में बड़े-बड़े ड्रम में महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था। गुप्त सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर 350 लीटर महुआ घोल को विनष्ट किया। पुलिस ने बताया कि दर्जनों ड्रम में महुआ घोल तैयार किया जा रहा था। रोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जिसमें महुआ घोल को विनष्ट किया गया एवं शराब निर्माण के उपकरणों को जब्त किया गया है। पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई में जुटी हुई है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट