शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक के खिलाफ एसवीयू की बड़ी कार्रवाई, पांच ठिकानों पर छापे में अकूत संपत्ति का खुलासा

भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने पटना पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में आय से अधिक संपत्ति मामले में तिरहुल प्रमंडल के शिक्षा उपनिदेशक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ये कार्रवाई शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के खिलाफ हुई है। उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी कर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अकूत संपत्ति का पता लगाया है।

शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक के खिलाफ एसवीयू की बड़ी कार्रवाई, पांच ठिकानों पर छापे में अकूत संपत्ति का खुलासा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने पटना पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में आय से अधिक संपत्ति मामले में तिरहुल प्रमंडल के शिक्षा उपनिदेशक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ये कार्रवाई शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के खिलाफ हुई है। उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी कर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अकूत संपत्ति का पता लगाया है। 

आय से अधिक समाप्ति अर्जित करने के मामले में शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक  के पांच ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। इससे पहले भ्रष्टाचार में संलिप्त वीरेंद्र नारायण वैशाली में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। दरअसल, तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई थाना में दिनांक 10 सितंबर 2025 को कांड संख्या 18ध्25 पटना में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। उनपर आय से अधिक 3.75 करोड़ की अवैध संपति अर्जित करने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया और पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया समेत पांच ठिकानों पर दबिश दी। 

इस दौरान उनके ठिकानों से लाखों की नकदी, जमीन और फ्लैट के कागजात जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने मुजफ्फरपुर में आरडीडीई के पद पर पदस्थापित वीरेन्द्र नारायण के खिलाफ आय से तीन करोड़ 75 लाख से अधिक अधिक अर्जित करने का केस दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद दबिश दी। बता दें कि शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक वीरेन्द्र नारायण पहले वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी हुआ करते थे। शिक्षा विभाग ने इन्हें 30 जून को मुजफ्फरपुर प्रमंडल का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक बनाया था। डीईओ वैशाली के पद पर रहने के दौरान वीरेन्द्र नारायण पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी।